
Kannauj : कन्नौज जिला चिकित्सालय कन्नौज में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। लगातार वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि वे बिना वेतन के काम कर रहे हैं। कई बार एजेंसी और अस्पताल प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे उनके घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।
कर्मचारियों ने कहा कि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने 15 अक्टूबर तक वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो सभी सफाईकर्मी 16 अक्टूबर से कार्य बंद कर देंगे।वेतन भुगतान न होने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। कर्मचारी चाहते हैं कि प्रशासन तत्काल दखल दे, ताकि मरीजों और अस्पताल दोनों की व्यवस्था प्रभावित न हो।
ज्ञापन देने वालों में रामू, बुल्लू, अमरीश प्रजापति, संदेश, सुन्दर, शिवगो, मुकेश, मान सिंह, शिवा, कुलदीप, दिलीप, अभिषेक, प्रमोद, मैनामिका, मीना, सुधा, संजीव, ऊषा, विजयशंकर, राहुल, भुन्नालाल, सोनाली, रंजीत कुमार, अनूप कुमार और मंकेश कुमार सहित कई सफाई कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bihar Election : कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की