
पूरनपुर, पीलीभीत। बाइफरकेशन रोड पर निर्माणाधीन रिसोर्ट मं सीवर टैंक की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से पांच मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है।
माधोटांडा बाइफरकेशन मार्ग पर पीलीभीत निवासी सुनील साहू का रिसोर्ट निर्माणाधीन है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे रिसोर्ट के भीतर सीवर टैंक की खुदाई का कार्य चल रहा था। बुलडोजर से खुदाई के दौरान गड्ढे में नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक मिट्टी का ढेर धंस गया। देखते ही देखते पांचों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए।
घटना के समय बुलडोजर चालक ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद अन्य मजदूर मदद एकत्र हो गए। सभी को बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में पिपरिया संतोष गांव निवासी मोईन (28) पुत्र नूर मोहम्मद, उसका चचेरा भाई हसनैन, गांव के रवि तथा डगा निवासी शादाब व आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान मोईन की मौत हो गई, जबकि शादाब की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी तीनों मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए गए थे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया ।
यह भी पढ़े : Bihar Election : कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की










