
- रौतापार वार्ड में बहू बेटी सम्मेलन लगा चौपाल, सैकड़ो महिलाओं ने भागीदारी निभाई
Basti : बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के रौतापार वार्ड में मिशन शक्ति कोतवाली टीम प्रभारी रानी पांडे ने वार्ड की सभासद मंजू श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं के साथ चौपाल लगाया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी रानी पांडे महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, आज के परिवेश में मोबाइल से हो रहे साइबर अपराध से सावधान रहने एवं सजग रहने के लिए महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा किया एवं वार्ड के महिलाओं से सुझाव लिया।
सभासद मंजू श्रीवास्तव प्रत्येक महिलाओं को जागरूक एवं सजग रहने के लिए अपील किया एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति द्वारा सब प्रकार से सुरक्षा एवं सहयोग के लिए लोगों को भरोसा दिलाया।











