Barabanki : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Dariyabad, Barabanki : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंबरपुरवा में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका देख दंग रह गए।

जानकारी के अनुसार, अंबरपुरवा निवासी 24 वर्षीय राजकुमार उर्फ अंकित का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व शिवानी के साथ हुआ था। बुधवार को वह अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के हथौंधा गांव गया था, लेकिन पत्नी उसके साथ लौटने को तैयार नहीं हुई। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।

बताया जाता है कि इस विवाद से आहत होकर अंकित ने बुधवार देर रात घर के कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव लटका देखा। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें