Kannauj : चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप, ग्राम प्रधान ने की कार्रवाई की मांग

भास्कर ब्यूरो

  • पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।

Kannauj : ग्राम पंचायत गोसाईदासपुर के ग्राम प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चन्द्र प्रकाश पाल उर्फ बब्लू पाल ने चौकी इंचार्ज कुसुमखोर पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक कन्नौज को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ग्राम प्रधान के अनुसार, 14 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने ग्राम की एक समस्या के समाधान को लेकर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार से बात करनी चाही। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने फोन काटते हुए कहा कि “बहुत बड़ा बीजेपी नेता बनता है।” आरोप है कि इसके बाद चौकी इंचार्ज अपनी गाड़ी से दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे।

ग्राम प्रधान ने कहा कि चौकी इंचार्ज ने धमकी दी कि इतने संगीन मुकदमे में फंसा दूंगा कि पूरी जिंदगी जेल में बीतेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना से वह मानसिक रूप से आहत हैं। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें