
Basti : सरकार के मिशन शक्ति- 5वां चरण के सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश कार्यक्रम के तहत राजकीय रेलवे पुलिस थाना बस्ती पर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर रामबाग बस्ती की कक्षा- 8 की छात्रा अदिति द्विवेदी एक दिन के लिए जीआरपी थाना बस्ती की प्रभारी बनी । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राधानाचार्या मंजुला श्रीवास्तव व अध्यापिका पंखुड़ी मिश्रा उपस्थित रही । अदिति द्विवेदी द्वारा थाना जीआरपी बस्ती के प्रभारी के रुप में रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में जीआरपी स्कोर्ट कर्मियों को ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
रेलवे स्टेशन बस्ती पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला यात्रियों एवं अन्य यात्रियों को महिलाओं के विकास सम्बन्धी योजनाओं जैसे- मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,नारी शक्ति बंदन अधिनियम , बैंकिंग काँरेस्पान्डेंट सखी, रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मातृशक्ति को सम्बल आदि एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत विभिन्न हेल्पलाइनों साइबर हेल्पलाइन 1930, अग्निशमन सेवा 101, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102 ,वीमेन हेल्पलाइन 181,चाइल्डलाइन 1098 ,एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090 एवं आपातकालीन पुलिस सेवा 112 के संबंध में बताते हुए पम्पलेट, फोल्डर वितरित किए गए । साथ ही अदिति द्विवेदी द्वारा ट्रेन के महिला कोच में भी रेल यात्रा के दौरान यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों को विकास एवं विभिन्न सुरक्षा योजनाओं को बताकर पंपलेट बाँट कर स्टीकर चिपका कर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया एवं राजकीय रेलवे पुलिस के ट्विटर हैंडल ,व्हाट्सएप नंबर 7570000100 एवं आपालकालीन पुलिस सेवा 112 से अवगत कराया गया।
इस दौरान पंकज कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक, रेलवे स्टेशन बस्ती के यात्री टिकट निरीक्षक मो0 शमीम व एसआई श्रवण कुमार यादव, हेडकंस्टेबल सुनील कुमार मिश्रा, राकेश यादव, राजेश यादव , वीरेन्द्र कुमार गुप्ता महिला आरक्षी निहारिका श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में महिला यात्रियों एवं अन्य यात्रियों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गयी एवं अदिति द्विवेदी के जीआरपी थाना बस्ती के प्रभारी के रुप में कार्य की प्रशंसा की गयी ।