कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चार चोरी की बाइकें बरामद, नशे की लत पूरी करने के लिए करता था वारदातें

दिल्ली के शाहदरा इलाके में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के बीच एएटीएस टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो नशे की लत पूरी करने के लिए बाइकें चोरी करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर उर्फ पप्पी उर्फ रवि उर्फ अभिषेक (30), निवासी जगतपुरी, मानसरोवर पार्क के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चार चोरी की दोपहिया वाहनें बरामद की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, धर्मवीर पहले भी 18 आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, जिनमें चोरी, झपटमारी और एनडीपीएस एक्ट के केस शामिल हैं। आरोपी नशे का आदी है और चोरी की गई बाइकें गोकुलपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति गगन को सस्ते दामों में बेच देता था। वह खुद को कभी-कभी ‘रैपिडो बाइक ड्राइवर’ बताकर लोगों को धोखा भी देता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा एक्टिवा, टीवीएस ज्यूपिटर समेत चार वाहन बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोरी की ये बाइकें शाहदरा और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग थानों से चुराई गई थीं।

जांच एजेंसियां अब आरोपी के संपर्कों और चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और वारदात से मिली रकम का इस्तेमाल सिर्फ स्मैक और शराब पर करता था।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : जदयू की दूसरी लिस्ट जारी में 44 को मिला टिकट; मगर कट गया गोपाल मंडल का नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें