
- दो बदमाशो के पैर में लगी गोली, एक बदमाश हुआ घायल
Shikohabad : एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम व एसओजी-सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सेल्समैन से लूट करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस ,5 जिंदा कारतूस, 1 लूट की मोटर साइकिल व लूटा हुआ 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।
नगला जवाहर सिरसागंज निवासी रामदेव पुत्र शिवचरण श रात्रि को अपने घर जा रहा था कि तभी नीम खेरिया बंबा के पास चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन से 15 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक छीनकर कर फरार हो गए। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृत्व में 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । गुरुवार सुबह अपराधों की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु चलाने जा रहे अभियान के दौरान थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि नीम खेरिया पर लुट करने वाले तीन बदमाश मोटरसाइकिल से, फिर से कोई घटना करने की फिराक में ड़ाहिनी बाम्बा की पटरी के पास शिकोहाबाद में घूम रहे है ।
सूचना पर तत्काल थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा छीछामई नहर पटरी के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । तभी एक मोटरसाईकिल पर 3 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे जिससे हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में 2 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये व एक बदमाश को पुलिस टीम द्वारा (मोटरसाइकिल गिरने के कारण) घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम नासिद उर्फ लंगडा पुत्र नकीम उर्फ हरजू निवासी बडा हार थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, शाहरूख पुत्र यूनिस निवासी बडा हार थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन निवासी बडा हार थाना घिरोर जनपद मैनपुरी बताया तीनों बदमाशो ने सेल्समैन से लुट की घटना कबूली है। तीनों बदमाशो के कब्जे से 3 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस ,5 जिंदा कारतूस, 1 लूट की मोटर साइकिल व 1 मोबाइल फोन, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद हुआ है।
यूनिस के खिलाफ कई थानों में दर्ज है मुकदमे
शिकोहाबाद। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लूट का सरगना यूनिस पर कई थानों में लूट के साथ-साथ अन्य घटनाओं के दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्ज है पुलिस द्वारा पकड़े गए यूनिस के खिलाफ और भी मामलों के संबंध में जांच की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार,
निरीक्षक प्रेमशंकर पांडे प्रभारी एसओजी/सर्विलांस उ नि मनमोहन शर्मा,उनि अरविंद कुमार,उनि रोहित
उ नि मधुबाला,उ नि रजत तोमर, अमित उपाध्याय सर्विलांस टीम,गोपाल,विजय कुमार,अभिषेक,
होम गार्ड कौशल