
Jaunpur : जौनपुर में गौराबादशाहपुर कस्बे का ऐतिहासिक भरत मिलाप बुधवार की रात धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न चारों भाईयों के मिलन पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर जयकारे लगाये। इस ऐतिहासिक भरतमिलाप को देखने भीड़ उमड़ पड़ी थी।
देर रात कस्बा के गौरा और बंजारेपुर रामलीला व भरत मिलाप समिति के द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा कस्बे में निकाली गयी। इस दौरान डीजे साउंड की धुन पर युवा नाचते गाते रहे। शोभायात्रा में दर्जनों आकर्षक लाग व झांकियां शामिल रहीं। जुलूस का समापन गुरुवार को सुबह हुआ।

इस दौरान दोनों रामलीला और भरतमिलाप समितियों के पदाधिकारी और सदस्य व्यवस्था में लगे रहे। शांति व्यवस्था को लेकर सीओ केराकत अजीत रजक व थानाध्यक्ष प्रवीण यादव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर मोहम्मद शाहिद नवीन साहू अजीत सोनकर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह अजीत चौहान धर्मेंद्र जायसवाल धर्मेंद्र गुप्ताके साथ ही जनपद के कई थानों की फोर्स व पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : जदयू की दूसरी लिस्ट जारी में 44 को मिला टिकट; मगर कट गया गोपाल मंडल का नाम