
Premanand Maharaj Health : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबियत इन दिनों काफी खराब चल रही है. हाल ही में उनका एक वीडियों भी सामने आया था, जिसमें उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर दिखाई दे रही थी वीडियों में उनका सूजा हुआ चेहरा, लाल आंखे और बिखरे बाल ये देखकर हर कोई चिंतित हो गया. बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने एक बार खुद अपनी दोनो किडनियों के बारे में जानकारी दी थी, उन्होनें कहा था उनकी दोनो किडनियां फेल हो चुकी हैं और अब ठीक होने की कोई गुंजाइश नहीं बची। लेकिन क्या है ये बीमारी ? जो उन्हें इतने सालों से जकड़े हुए है जिसके बाद से उनके भक्त और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं। जैसा की हम सभी जानते है कि प्रेमानंद महाराज जिनकी भक्ति और सादगी ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। ऐसे में उनके भक्तों का उनके लिए परेशान होना लाजमी है।
बता दें कि प्रेमानंद महाराज को पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नाम की एक जेनेटिक बीमारी है, जिसे हिंदी में बहु-सिस्टिक किडनी रोग कहा जाता है। ये एक जन्मजात समस्या है, जो परिवार से विरासत में मिलती है। इस बीमारी में किडनियों में पानी से भरे छोटे-छोटे सिस्ट या गांठें बनने लगती हैं। समय के साथ ये सिस्ट बड़े होते जाते हैं, जिससे किडनी का आकार बढ़ जाता है और उसकी खून को साफ करने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है। नतीजा? किडनी फेलियर की स्थिति आ जाती है, जहां शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते।
वहीं इस पर महाराज जी का कहना है कि उन्हें इस बीमारी का पता करीब दो दशक पहले चला था। तब डॉक्टरों ने उन्हें बताया था की उनका जीवन अब सिर्फ दो ढाई साल का है…लेकिन भगवान की कृपा और उनकी अटूट भक्ति से वो आज भी हमारे बीच हैं। वे रोजाना डायलिसिस करवाते हैं, जो एक मशीन की मदद से खून को साफ करने की प्रक्रिया है। दिलचस्प बात ये है कि महाराज जी अपनी दोनों किडनियों को प्यार से ‘राधा’ और ‘कृष्ण’ कहते हैं, और कहते हैं कि भगवान की मर्जी से ही सब चल रहा है।

इस बीच, महाराज जी की सेहत की खबर सुनकर कई लोग उन्हें अपनी किडनी देने के लिए आगे आए हैं जैसे हाल ही में मुंबई के अभिनेता और रियलिटी शो स्टार एजाज खान ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई, कहा कि महाराज जैसे संत ने कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला और वे उनके लिए 100 साल की उम्र की दुआ मांगते हैं। इससे पहले अगस्त 2025 में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की मुस्लिम युवती मेहनाज खान, जो ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं, ने महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की, साथ ही शुक्रवार की नमाज में उनकी लंबी आयु और स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष दुआ की, क्योंकि उनके अनुसार महाराज पूरे समाज को दिशा दिखाने वाले प्रेरणास्रोत हैं।
उसी महीने मध्य प्रदेश के इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की इच्छा व्यक्त की, उन्हें हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि महाराज का जीवन दुनिया के लिए अनमोल है। अक्टूबर 2025 की शुरुआत में मथुरा के संत फलाहारी बाबा दिनेश शर्मा ने भी श्री हित राधा केली कुंज आश्रम को पत्र भेजकर किडनी दान की पेशकश की, अपनी भक्ति और श्रद्धा का इजहार करते हुए।
इसके अलावा अगस्त में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने वृंदावन दर्शन के दौरान महाराज से मुलाकात की, जहां राज ने भावुक होकर कहा कि उनकी एक किडनी महाराज के लिए हमेशा उपलब्ध है…लेकिन ये सब देख कर प्रेमानंद महाराज का हृदय प्रेम से भर गया उन्होने कहा की आप लोगो की दुआएं ही काफी हैं और किडनी के प्रस्ताव को मना कर दिया …कहा सब भगवान भरोसे है वहीं..दुआओं के मामले में प्रयागराज के मुस्लिम युवक सुफियान इलाहाबादी ने अक्टूबर 2025 में मदीना शरीफ से एक वायरल वीडियो में अल्लाह से महाराज की सेहत और लंबी उम्र की प्रार्थना की, उन्हें ‘हिंदुस्तान का नेक इंसान’ बताते हुए, हालांकि विरोध के बाद वीडियो हटा लिया गया।
इसी तरह लखनऊ के मुस्लिम समाज ने दादा मियां दरगाह पर चादर चढ़ाकर महाराज के स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी, जबकि अजमेर के मुस्लिम समुदाय ने भी सामूहिक प्रार्थना की। सोशल मीडिया पर अनगिनत भक्तों ने दुआएं कीं, जैसे एक यूजर ने लिखा ‘मैं भी किडनी दान करने को तैयार हूं’ और दूसरे ने ‘अल्लाह जल्द शिफा दें’, जबकि सामान्य श्रद्धालु जैसे ऑस्ट्रेलिया के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने वृंदावन आकर सेवा करने का संकल्प लिया। ये सभी उदाहरण दर्शाते हैं कि महाराज की शिक्षाएं धर्म की सीमाओं से परे जाकर इंसानियत को जोड़ रही हैं, और उनकी दुआओं से भरा यह सैलाब देश में सद्भाव की नई मिसाल पेश कर रहा है. खैर हम सभी प्रेमानंद महाराज के अच्छे सेहत की कामना करते हैं।
ये भी पढे़ – पत्नी के हंगामे के बाद मचा बवाल….क्लासरूम में चल रही थी प्यार की कहानी ! दोनों निलंबित