RJD ने चली बड़ी चाल! चुनाव आयोग के अधिकारी की पत्नी को दिया टिकट, परसा सीट से लड़ेंगी चुनाव

Bihar Election 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लालू यादव ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी की पत्नी को RJD का टिकट देकर सबको चौंका दिया है। परसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने वाली इस महिला के चुनाव लड़ने से बिहार की राजनीति में नई उथल-पुथल मची है। इस निर्णय का प्रभाव और परिणाम क्या होंगे, यह देखने लायक है कि यह कदम बिहार की राजनीतिक दिशा को किस तरह बदलता है।

वहीं, बुधवार देर रात भाजपा ने अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी की, जिसमें कई नए चेहरे और बदलाव देखने को मिले। इसके तुरंत बाद, गुरुवार सुबह जदयू ने अपनी बाकी प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी। जदयू की इस सूची में 44 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें कुछ प्रमुख बदलाव भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने इस सूची में कई अनुभवी नेताओं को जगह दी है, लेकिन गोपालपुर के वर्तमान विधायक और जदयू नेता गोपाल मंडल का टिकट इस बार काट दिया गया है। उसकी जगह पार्टी ने बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में पिछड़े वर्ग से 37, अतिपिछड़ा से 22, सामान्य वर्ग से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक से चार, और अनुसूचित जनजाति से एक प्रत्याशी को स्थान दिया गया है। कुल 101 प्रत्याशियों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं।

सामाजिक समीकरणों पर नजर डालें तो, जदयू ने सबसे अधिक कुशवाहा समाज के 13, कुर्मी समाज के 12, राजपूत के 10, भूमिहार के 9, यादव और धानुक समाज के 8-8 प्रत्याशी को टिकट दिया है।

खास बात यह है कि, जदयू की दूसरी सूची में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, जैसे मंत्री विजेंद्र यादव, लेशी सिंह, शीला मंडल, कलाधर मंडल, सुमित सिंह आदि। इसके अलावा, कदवा सीट पर जदयू ने पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को टिकट दिया है, जो इस बार जदयू के खाते में गई है।

साथ ही, राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुईं पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक विभा देवी को नवादा से टिकट मिला है, जिससे उनकी चुनावी लड़ाई रोचक हो गई है। इसके अलावा, निर्दलीय प्रत्याशी और मंत्री सुमित सिंह को भी जदयू ने चकाई से प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़े : मैं मोदी से प्यार करता हूं! फिर की डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘वह महान व्यक्ति..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें