
मुजफ्फरनगर : राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में गैंगस्टर पत्नी रूबी की हत्या करने वाले गैंगस्टर पति विकास अहलावत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। आरोपित की लोकेशन मुजफ्फरनगर में मिली है, जहां पुलिस की टीमें डेरा डाले हुए हैं।
वहीं, आरोपित कई जगह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। विकास मंगलवार की सुबह तमंचा लेकर राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी स्थित फ्लैट पर पहुंचा। वहां उसका पत्नी रूबी से विवाद हो गया, जिसमें उसने गोली मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 315 बोर की गोली लगने की पुष्टि हुई है।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हत्या के बाद आरोपित कुछ देर गाजियाबाद में इधर-उधर घूमता रहा, फिर वह मोदीनगर चला गया। वहां से उसने रोडवेज बस में सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर रुख किया है। वर्तमान में, उसकी लोकेशन मुजफ्फरनगर मिली है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है।
जांच में यह भी पता चला है कि पूर्व में एक हत्या के मामले में विकास और रूबी दोनों जेल गए थे। रूबी की नौ माह में जमानत हो गई थी, जबकि विकास मार्च 2024 में जेल से जमानत पर बाहर आया। जेल से छूटने के बाद, पत्नी रूबी द्वारा उसकी ठीक से पैरवी न करने पर वह नाराज हो गया था।
एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि उन्होंने मृतक रूबी की बेटियों से भी जानकारी ली है। बेटी ने बताया कि उसके पिता शराब पीने का आदी था। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी और बाउंसर की नौकरी की थी। वर्तमान में तीन टीमें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं।
यह भी पढ़े : मैं मोदी से प्यार करता हूं! फिर की डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘वह महान व्यक्ति..’