
Jalaun : जालौन ललितपुर जिला जेल में सेवानिवृत्त प्रधानबंदी रक्षक की चिकित्सा प्रतिपूर्ति फाइल पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने वाली महिला जेल कर्मी को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार शाम रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी महिला से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही थी।
कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर निवासी अवनीश कुमार तिवारी ने बताया कि उनके पिता ललितपुर जिला जेल में प्रधानबंदी रक्षक थे और 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। इस साल जनवरी में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। पिता के चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान होना था, जिसकी फाइल उरई जिला जेल में लंबित थी।
अवनीश के अनुसार, जेल में तैनात कनिष्ठ लिपिक शीलू ने 25 सितंबर को फोन कर 15 हजार रुपये की मांग की थी। रुपए न देने पर भुगतान रोकने की धमकी दी गई। इसके बाद महिला जेल कर्मी ने कई बार फोन कर रिश्वत के लिए दबाव बनाया। अंततः 10 हजार रुपये में बात तय हुई।
अवनीश ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी झांसी एंटी करप्शन टीम प्रभारी शादाब खान को दी। टीम ने जाल बिछाते हुए अवनीश को नोटों की गड्डी देकर जेल भेजा। शाम करीब छह बजे जैसे ही महिला कर्मी ने जेल के बाहर अवनीश से रिश्वत की राशि ली, पहले से तैनात टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को कोतवाली लेकर पहुंची, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तबीयत बिगड़ने पर महिला कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े : मैं मोदी से प्यार करता हूं! फिर की डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘वह महान व्यक्ति..’