ये क्या! टेस्ट के दौरान फट गई Google Pixel 10 Pro Fold की बैटरी, फोन हो गया धुंआ-धुंआ, देखें वीडियो

हाल ही में ग्राहकों के हाथों में पहुंचे Google Pixel 10 Pro Fold का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन धुंआ-धुंआ हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो यूट्यूबर JerryRigEverything द्वारा किए गए ड्यूरेबिलिटी टेस्ट का है, जिसमें फोन की बैटरी अचानक फट गई।

टेस्ट के दौरान क्या हुआ?

यूट्यूबर जैक नेल्सन ने Pixel 10 Pro Fold पर स्टैंडर्ड बेंड टेस्ट किया, जिसमें फोन पर यह देखा जाता है कि वह कितना दबाव सह सकता है। जब जैक ने फोन को दूसरी साइड फोल्ड करने की कोशिश की, तभी बैटरी फट गई और धुंआ निकलने लगा। जैक ने कहा कि इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ है, जबकि उन्होंने Pixel Fold और Pixel 9 Pro Fold पर भी यही टेस्ट किया था और कोई दिक्कत नहीं आई थी।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

जैक का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने फोन की सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। कुछ का कहना है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में फोन पर इतना दबाव नहीं पड़ता, जबकि कुछ का मानना है कि बैटरी फटना इसके मैटेरियल या डिजाइन में खराबी का संकेत हो सकता है।

गूगल की तरफ से इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि Pixel 10 Pro Fold अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ था और ग्राहकों तक कुछ ही हफ्ते पहले पहुंचना शुरू हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें