
Moradabad : कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चौकी अंतर्गत बालाजी मार्बल मार्केट में देर रात अज्ञात चोरों ने एक सुनार की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी चांदी की ज्वेलरी, बिछुए और सिक्के चोरी कर लिए। सुबह घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही दुकान मालिक बंटी रस्तोगी मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान के दोनों शटरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो अज्ञात चोर स्पष्ट रूप से नजर आए। फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और चोरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
दुकान मालिक बंटी रस्तोगी ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। मंगल के कारण दुकान बंद रहती है, लेकिन दिवाली के त्यौहार की तैयारी के चलते सफाई कराने के लिए दो लड़कों को भेजा था। जब सफाई के लिए लड़के दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत मालिक को सूचना दी।
बंटी रस्तोगी ने बताया कि चोर दुकान में लगे डीवीआर को भी उठा ले गए, लेकिन सौभाग्य से उनके घर पर एक्स्ट्रा डीवीआर लगा हुआ था, जिसमें फुटेज सुरक्षित है। चोरी गई चांदी की मात्रा लगभग 250 ग्राम बताई जा रही है, जिसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच आंकी जा रही है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। पुलिस टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और बहुत जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।