Jhansi : कृषि कार्य के दौरान सर्प ने किसान को डसा, परिजनों में कोहराम

Jhansi : जनपद के थाना और कस्बा समथर में बुधवार को जहरीले सांप के डंसने से 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई। वह खेत पर काम कर रहा था। परिजनों को अचेत अवस्था में खेत में पड़ा मिला, जिसे सीएचसी में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, समथर के हरीपुरी मोहल्ला में 65 वर्षीय भीकम पाल अपने परिवार के साथ निवास करता था। बुधवार सुबह वह प्रतिदिन की भांति खेत पर धान की फसल देखने गया था। दोपहर तक घर नहीं लौटने पर उसका पुत्र चंदन पाल खेत में खोजने गया। वहां जाकर उसने देखा कि भीकम पाल खेत में अचेत अवस्था में पड़ा था।

चंदन अपने पिता को निजी वाहन से सीएचसी मोंठ लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद भीकम पाल को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने परिजनों से घटना संबंधी जानकारी ली और उन्हें धैर्य बंधाया। उन्होंने उचित सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। सूचना पर पहुंची समथर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

बताया गया है कि मृतक के दो पुत्र चंदन और लखन बाल-बच्चेदार हैं। वे पिता की चार एकड़ खेती में हाथ बंटाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें