Mainpuri : तेल से भरे ड्रमों का वीडिओ वायरल, नकली सरसों तेल की जताई जा रही आशंका

  • दुकानदार गायब गोदाम सील

Mainpuri : दीपावली पर जब हर घर में रौनक है, मैनपुरी में उसी रौनक के बीच ज़हर बिक रहा है! जी हाँ, सरसों के तेल के नाम पर खुलेआम बेचा जा रहा है नकली तेल। सूत्रों के अनुसार नकली तेल बेचने का खेल शहर के बीचों बीच लंबे समय से चल रहा है। लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिसकी भनक तक नहीं है।

मैनपुरी की कोतवाली क्षेत्र के सब्ज़ी मंडी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़ी मात्रा में नकली राइस ब्रान्ड ऑयल के ड्रम उतारे जाते दिखे। बताया जा रहा है कि राठौर ऑयल की दुकान पर लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। यहाँ सरसों के तेल के नाम पर लोगों को जहर खिलाया जा रहा था। राइस ऑयल ब्रांड की नकली पैकिंग में यह तेल बड़ी मात्रा में बाजार में बेचा जा रहा था। हालांकि तेल उतारने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुँची और ड्रमो में भरे तेल के ज़खीरे का नमूना लेकर जब्त किया। फिलहाल दुकान मालिक से पूछताछ जारी है। अब सवाल उठ रहा है क्या इन नकली तेलों से दीपावली की खुशियों के दीए जलाने से पहले दीए जलेंगे या ज़िंदगियाँ यह सवाल अभी आम लोगों के जेहन में बना हुआ है।

अधिकारी बोले गोदाम को किया सील

मामले पर जानकारी देते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक ने बताया कि वीडिओ के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से तेल उतारा जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल गोदाम मालिक गोदाम बंद करके फरार है। गोदाम को बंद किया गया है और नोटिस चस्पा किया जा रहा है। गोदाम मालिक के आने के बाद तेल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें