
जालौन : जिले में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। सोमवार को आटा थाना क्षेत्र में हुए हाफ एनकाउंटर के बाद मंगलवार को भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही। पुलिस की मंगलवार देर रात रामपुरा थाना क्षेत्र में अंतर्जनपदीय अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि दूसरा पुलिस के सामने सरेंडर कर गया। सफलता हासिल करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
बताया गया कि सोमवार को आटा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 25 हजार का इनामी अपराधी घायल होकर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मंगलवार को भी पुलिस का एक्शन जारी रहा। मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी और रामपुरा थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में लूट और टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय अपराधी फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में प्रमोद दोहरे निवासी कानपुर देहात पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अपने साथी को घायल देख जय सिंह निवासी औरैया ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किए।
मुठभेड़ के बाद एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घायल अपराधी पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी पर भी पांच मामले दर्ज हैं। दोनों लूट और टप्पेबाजी की वारदातों में शामिल थे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सफलता हासिल करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।