
Bulandshahr : जनपद बुलंदशहर में थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर गांव एक डेढ़ साल के नन्हे मासूम बच्चे की हत्या के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैला दी बच्चों के परिजनों द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि उनके करीब 18 महीने का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर से खेलता हुआ लापता हो गया ढूंढने पर भी बच्चा नहीं मिल सका जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई और पुलिस की छानबीन के दौरान पूरी घटना का कुछ ही देर में खुलासा हो गया पुलिस ने हत्या अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पड़ोस के रहने वाले अंकुश नाम के लड़के ने डेढ़ वर्ष के नन्हे मासूम बच्चे को उस समय अगवा कर लिया था जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था अचानक बच्चों के गायब होने के चलते परिजनों द्वारा बच्चों को काफी तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की और छानबीन के दौरान पड़ोस के ही एक मकान में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक संदूक से नन्हे बच्चे केशव को बरामद कर लिया आरोपी द्वारा बच्चों की हत्या करने के बाद उसे संदूक में रजाई के नीचे दबा कर रखा गया था शव बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। और पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है