
- मुठभेड़ में लुटेरा हुआ घायल
- मुरादनगर पुलिस ने बदमाशों में डर किया कायम
Muradnagar, Ghaziabad : देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर चलाए जा रहे है बदमाशों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत मुरादनगर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा अभियान में एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मुरादनगर पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, दो गोल्ड चैन व 48000 रुपए की नगदी व चोरी की एक बाइक बरामद की गई है।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के अन्तर्गत मुरादनगर क्षेत्र में हुई स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं के खुलासे व अपराध की रोकथाम के लिए स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं अंकुश लगाने के उद्देश्य से मुरादनगर पुलिस द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के नीचे चैंकिंग की जा रही थी। तभी गांव दुहाई की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। किंतु बाइक सवार युवक नही रुका तथा बाइक पर सवार युवक ने मोटर साइकिल दाहिने तरफ खेतों की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ दी, आगे कच्चे रास्ते पर गड्ढे होने से मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया। बाइक फिसल जाने के कारण बाइक गिर गई। बाइक पर सवार व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार युवक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर सीधा फायर कर दिया ।
पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुये जवाबी फायरिंग की गय। जिससे गोली चलाने वाले बदमाश नौशाद उर्फ बादशाह पुत्र मोबीन निवासी फरुखनगर के दोनो पैरों में गोली लग गयी, जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया। पूछताछ करने पर बदमाश ने बताया कि अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कुछ माह पहले मोदीनगर से एक फ्लैट से ज्वेलरी व नगदी चोरी की थी और थाना मुरादनगर क्षेत्र से सितंबर माह में चेन स्नैचिंग की थी तथा भगवान महावीर मार्ग बड़ौत बागपत से चैन स्नैचिंग की थी। चोरी की बाइक बरामद हुई है, उसको बदमाश ने कुछ वर्ष पहले थाना साहिबाबाद क्षेत्र से चोरी किया था। बदमाश बरामद सामान को बेचने की फिराक में डासना की तरफ जा रहा था। घायल बदमाश पर आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं और शातिर किस्म का बदमाश है।