Meerut : लापता सरताज का मिला सड़ा-गला शव, परिजनों ने लगाया मुंडाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Meerut : मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जिसौरा से बीते 5 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए युवक सरताज का सड़ा-गला शव देर रात सिंभावली थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त परिजनों ने उसके कपड़ों से की। शव मिलने की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, देर रात सिंभावली थाना पुलिस को क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई। इसी बीच मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जिसौरा निवासी सरताज के परिजनों से संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर परिजन सिंभावली थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त सरताज पुत्र शोकिन निवासी जरौरा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वे बीते कई दिनों से मुंडाली थाना पुलिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के चलते सरताज की जान चली गई।

बतादे कि दो दिन पहले सैकड़ों ग्रामीणों ने मुंडाली थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया था और सरताज की सकुशल बरामदगी की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि उस दौरान थाना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया।
गुस्साए ग्रामीण मंगलवार को बड़ी संख्या में मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन टांडा से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि मुंडाली थाना पुलिस ने समय रहते सरताज की खोजबीन की होती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
इसी बीच, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दो दिन पूर्व थाना पुलिस एक युवक की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची थी, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी के भाई और पिता को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी।

फिलहाल सिंभावली थाना पुलिस शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जबकि मुंडाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें