एक और धमाका : अब सुल्तानपुर में पटाखा दुकान में भीषण विस्फोट, पांच मकान क्षतिग्रस्त, नौ लोग घायल

घटनास्थल पर पहुंचे आईजी,डीएम ,एसपी ,

सुल्तानपुर।  जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की भोर में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मियागंज बाजार में करीब 4:00 बजे पटाखा की दुकान में विस्फोट हो गया विस्फोट इतना जबरदस्त था कि क्षेत्र के लोग सहम गए और चारों तरफ से विस्फोट के स्थल पर ग्रामीण पहुंचना शुरू कर दिए, देखते ही देखते विस्फोट से पांच मकान छटग्रस्त हो गए और नौ लोग घायल हो गए घायलों में मोहम्मद कैफ पुत्र हामिद निवासी मियागंज बाजार ,जमा तू निशा पत्नी का नजीर अहमद ,शादाब पुत्र अनीश, नूर मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, खुशी पुत्री अनीस, सुहेल पुत्र अनीश, नजीर अहमद पुत्र शेर अली, फैजान पुत्र अब्दुल, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

विस्फोट से इनके हुए मकान छतीग्रस्त
राम लोट पुत्र रामदुलार वर्मा, राम उदय , इंद्रजीत पुत्र रामदुलार ,सभा राम पुत्र रंजीत ,नजीर पुत्र शेर अली, अब्दुल हमीद पुत्र लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता पुत्र श्री राम ,

घटना स्थल पर पहुंचे आईजी,
घटना की सूचना पाते ही मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम कुमार हर्ष, एसपी अनुपम सिंह ,एडिशनल एसपी, एसडीएम प्रभात सिंह, तहसीलदार मयंक मिश्रा ,गोसाईगंज के कोतवाल राम आशीष उपाध्याय,मोतीगरपुर अखंड नगर आदि थाने की फोर्स पहुंच गई है।

आईजी बोले

आईजी प्रवीण कुमार अग्रवाल ने विस्फोटक मामले में मीडिया को बताया कि मामला गंभीर है विस्फोट से यह घटना हुई है जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सूत्र की माने,
बताया जाता है लगभग तीन कमरा पटाखे से बंद है बड़े पैमाने पर यहां से पटाखे की बिक्री होती थी और लोगों का यहां तक कहना है कि लाइसेंस किसी के नाम से था बिक्री कोई और करता था हालांकि सभी मामले जांच के पहलुओं पर है। जिन कमरों में विस्फोटक पदार्थ पटाखे बोर में सेल थे उन कमरों में मीडिया को दूरी बनाने के लिए कहा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें