
लखीमपुर खीरी। दिवाली का सीजन आते ही सड़कों पर रौनक भी बढ़ी और ट्रैफिक का दबाव भी। लेकिन जिले की यातायात की बागडोर संभाले ट्रैफिक इंचार्ज सचिन गंगवार लगातार मोर्चे पर डटे हुए हैं। दिन-रात शहर की सड़कों पर उतरकर वे व्यवस्था को दुरुस्त रखने में जुटे हैं।
इसी क्रम में 14 अक्टूबर 2025 को उन्होंने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए चार चारपहिया वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाई और चालानी कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “ब्लैक फिल्म लगाने पर रोक है, और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून सबके लिए समान है।”
भीड़भाड़ में भी नियंत्रण, हर चौराहे पर नजर
त्योहारी सीजन में जब शहर की सड़कें बाजारों की भीड़ से भर जाती हैं, सचिन गंगवार अपनी टीम के साथ राजापुर चौराहा, रेलवे रोड, बस स्टैंड, मुख्य बाजार समेत अन्य कई क्षेत्रों में खुद मौजूद रहते हैं। वाहनों की पार्किंग, एकतरफा मार्ग और पैदल यात्रियों की सुरक्षा- हर मोर्चे पर नजर रखी जा रही है।
जनता ने कहा- इस बार ट्रैफिक रहा नियंत्रण में
शहरवासियों ने ट्रैफिक पुलिस के काम की सराहना करते हुए कहा कि इस बार दिवाली से पहले बाजारों में खरीदारी के दौरान पहले जैसा जाम नहीं दिखा। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी और सचिन गंगवार की सख्त निगरानी से लोगों को काफी राहत मिली।
‘हमारा मकसद लोगों को रोकना नहीं, सुरक्षित रखना है’- सचिन गंगवार
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य चालान काटना नहीं बल्कि नागरिकों को सुरक्षित रखना है। “अगर लोग नियमों का पालन करें, तो न उन्हें परेशानी होगी न हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी,” उन्होंने कहा।
यह भी पढ़े : Fatehpur : बिंदकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुए का अड्डा! इंस्पेक्टर के कारखास सस्पेंड, फिर भी नहीं बंद हुए गलत काम