Bihar Election : नीतीश कुमार आज जारी करेंगे जदयू उम्मीदवारों की पहली सूचीस,

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी करने जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि दोपहर तक जदयू की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी उम्मीदवारों के नामों पर खुद गहन विचार किया है। मुख्यमंत्री ने हर सीट पर मंथन किया है और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पहली लिस्ट आज दोपहर तक जारी कर दी जाएगी और दूसरे चरण की सूची भी कल तक घोषित कर दी जाएगी।

नीतीश कुमार पहले दिन के कार्यक्रम में दो बड़ी सभाओं में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे।

संजय झा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजग में पूरी एकजुटता है। उन्होंने कहा कि अगर कभी सीटों की संख्या या ‘सेट सेटिंग’ को लेकर कोई मतभेद हुआ भी तो उसे तुरंत सुलझा लिया गया। हमने शुरुआत से ही सब कुछ पारदर्शी रखा है। एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की स्थिति साफ कर दी है। लेकिन आज तक विपक्षी दल यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसे उम्मीदवार बनाएंगे।

यह भी पढ़े : Fatehpur : बिंदकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुए का अड्डा! इंस्पेक्टर के कारखास सस्पेंड, फिर भी नहीं बंद हुए गलत काम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें