Bihar Election : महागठबंधन में भी हो गया खेला! सीट बंटवारे से पहले ही भाकपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग अभी तक तय नहीं हो पाई है। हालांकि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसी क्रम में भाकपा ने आज अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

भाकपा ने अपने पत्र में बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली सूची में तेघड़ा से रामरतन सिंह, बखरी (सु.) से सूर्यकांत पासवान, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, बांका से संजय कुमार, हरलाखी से राकेश कुमार पांडे, झंझारपुर से राम नारायण यादव को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। इन उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह भी प्रदान किया गया है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि दूसरी सूची में गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजापाकर (सु.), केसरिया, चनपटिया तथा विक्रम सीटों पर महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) की सहमति मिलते ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

पार्टी इस बार छह से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है। पिछली बार सीपीआई ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से दो पर जीत हासिल की थी। इस बार पहली सूची के बाद आठ सीटों के नाम सामने आए हैं, और यदि महागठबंधन से सहमति मिलती है, तो और सीटें भी घोषित की जाएंगी।

यदि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं रहा, तो सीपीआई की यह रणनीति चुनावी प्रेशर का हिस्सा हो सकती है। 2020 में वामपंथी दलों का प्रदर्शन अच्छा रहा था, जब सीपीआई-एमएल ने 19 सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी। अभी तक इंडिया गठबंधन से सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सीपीआई ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

हरलाखी सीट से सीपीआई ने पूर्व विधायक और पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडे के पुत्र राकेश कुमार पांडे को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि झंझारपुर से पुराने चेहरे राम नारायण यादव को भी प्रत्याशी बनाया गया है। यह परंपरा उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : Fatehpur : बिंदकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुए का अड्डा! इंस्पेक्टर के कारखास सस्पेंड, फिर भी नहीं बंद हुए गलत काम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें