
कन्नौज। धनतेरस पर व्यापार में दिक्कत न हो, इसके लिए आतिशबाजी व्यापारियों ने जिलाधिकारी कन्नौज को ज्ञापन सौंपा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राज शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने बोर्डिंग ग्राउंड में स्थान आवंटित करने की मांग की।
राज शर्मा ने बताया कि बोर्डिंग ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी मेला का समापन 18 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जबकि उसी दिन धनतेरस का त्योहार है। ऐसे में व्यापारियों को दुकान लगाने में परेशानी होगी। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि मेले का समापन 16 या 17 अक्टूबर को कर दिया जाए, ताकि आतिशबाजी व्यापारियों को समय से जगह मिल सके।
राज शर्मा ने कहा कि व्यापारियों ने पहले से ही स्टॉक बुक कर लिया है। अगर 17 अक्टूबर तक जगह नहीं मिली, तो व्यापारियों को भारी नुकसान हो सकता है। आतिशबाजी ज्वलनशील सामग्री है, इसलिए सुरक्षा भी जरूरी है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पूरी स्थिति से अवगत कराया गया है और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई है।
इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, अभय कटियार, संजीव पांडे, पंकज मिश्रा, हर्ष गुप्ता समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Fatehpur : बिंदकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुए का अड्डा! इंस्पेक्टर के कारखास सस्पेंड, फिर भी नहीं बंद हुए गलत काम