सुल्तानपुर में धमाका! घर में विस्फोट होने से उड़ी छत, दर्जनों लोग घायल

Sultanpur Blast : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह अचानक एक घर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया है। मियागंज बाजार के नजीर के घर में हुए इस धमाके में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना का समय लगभग 4:40 बजे का है, जब तेज धमाके की आवाज से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के कारण नजीर के घर की छत उड़ गई और घर के अंदर से लगातार छोटे-छोटे धमाके हो रहे थे। आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति का जायजा लिया। सूचना मिलते ही तुरंत ही 108 और 102 की चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

मियागंज बाजार निवासी यासीन ने बताया कि उनके परिवार में नजीर (65), जमातुल निशा (62), नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20), और पड़ोसी अब्दुल हमीद के बेटे फैजान (8) व कैफ (22) घायल हुए हैं। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आस-पास के मकान भी नुकसान पहुंचे हैं। अभी तक धमाके का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : सीट शेयरिंग पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘नथिंग इज वेल इन NDA’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें