
Bihar Election : बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी ने नई हलचल पैदा कर दी है। राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष, कुशवाहा, ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली का रुख किया है। उनकी नाराजगी के कारण गठबंधन में तनाव गहरा गया है और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो गठबंधन टूटने का खतरा मंडरा रहा है।
एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान तो जल्दीबाजी में कर दिया गया था, लेकिन जैसे-जैसे खींचतान और असंतोष सामने आने लगा है, स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। सबसे ज्यादा नाराजगी उपेंद्र कुशवाहा की ओर से देखने को मिल रही है, जिन्होंने यहां तक कह दिया है कि वे एनडीए के उम्मीदवारों का नामांकन भी नहीं करेंगे। मंगलवार को हुई बैठक स्थगित कर कुशवाहा दिल्ली चले गए हैं और अमित शाह से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के दौरान महुआ सीट पर रालोमो का दावा और दिनारा सीट जदयू के खाते में जाने को लेकर पार्टी ने अपनी आपत्ति जताई है। रालोमो ने अपने छह प्रत्याशियों की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्हें सूचना मिली है कि महुआ सीट लोजपा (आर) और दिनारा जदयू के खाते में दी जा रही है। इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, और उन्होंने किसी भी एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा है कि “नथिंग इज वेल इन एनडीए,” यानी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। उनकी यह नाराजगी और असंतोष अब खुलकर सामने आ रहा है। अमित शाह से मुलाकात के लिए वह दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां उनकी बातचीत का मुख्य एजेंडा गठबंधन के भविष्य और सीट बंटवारे को लेकर है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी भी दी है कि वह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ दिल्ली जा रहे हैं, और पटना में उनके समर्थनियों की बैठक स्थगित कर दी गई है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर लड़ाई छिड़ी, चौकियां व टैंक नष्ट करने का दावा