त्यौहारों पर करें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति,लो वोल्टेज, शटडाउन से बचें अधिकारी

  • ऊर्जा मंत्री ने दिये नये कनेक्शन देने के निर्देश

Lucknow : दीपावली पर्व के दौरान 24 घंटे निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जाए। त्योहारों के समय बिजली कटौती से जनसामान्य को असुविधा न हो इसके लिए सभी स्तरों पर विद्युत व्यवस्था की गहन मॉनिटरिंग की जाए।

बेहतर बिजली के लिए लो वोल्टेज एवं शटडाउन की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को लेकर समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में नागरिकों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। हाल के दिनों में लटकते तारों एवं ढीले कनेक्शनों के कारण हुई दुर्घटनाओं पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोपरि है अतः सभी वितरण खंडों में इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी इमरजेंसी या आकस्मिक कारणों से विद्युत कटौती करनी पड़े तो स्थानीय नागरिकों को तुरंत सूचित किया जाए। अभी तक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण फीडर से की जा रही है उन क्षेत्रों में नगरीय फीडर से आपूर्ति की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाए। दीपावली से पूर्व सभी लंबित नवीन विद्युत संयोजन आवेदनों की औपचारिकताएं पूर्ण कर अविलंब संयोजन ऊर्जीकृत किए जाएं जिससे कि किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा न करनी पड़े। राजधानी के अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऊर्जा मंत्री मंत्री ने कहा कि त्योहारों के समय पूरे प्रदेश में कहीं भी स्ट्रीट लाइट बंद होने की स्थिति में संबंधित नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

दीपावली और छठ पर्व की अवधि में कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के एम.डी पंकज कुमार, डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एवं सभी डिस्कॉम के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना

अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ कंफर्म किया रिश्ता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें