Kannauj : पुलिस के डर से नदी में कूदे किशोर का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

भास्कर ब्यूरो

Gursahaiganj Kannauj : कन्नौज क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी एक किशोर पुलिस के डर से नदी में कूद गया था जिसका तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा सका। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में कई किलोमीटर दूर तक उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं लगा सका।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी किशनपाल ग्राम नौरंगपुर निवासी एक युवती को कई महीना पहले अपने साथ ले गया था मामले में उसके खिलाफ कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज था। रविवार को नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश कुमार पुलिस बल के साथ उसकी तलाश में गांव पहुंचे थे भाई रामजीत के साथ पुलिस उसकी तलाश में खेत पर पहुंची जहां उसका बड़ा भाई धर्मवीर पुलिस को देखकर नदी में कूद गया था। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एसपी विनोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तीसरे दिन भी उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार से एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में लगी हुई है।

नदी में कई किलोमीटर तक तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर की मां अमरवती को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मंगलवार को भी नदी किनारे लोगों की भीड़ लगी रही लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था और मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद थे। वही ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए एसपी विनोद कुमार ने कोतवाल आलोक कुमार दुबे नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश कुमार और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें