Ghaziabad : शालीमार गार्डन में नई बीट पुलिस चौकी का उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था हुई और मजबूत

  • डीसीपी ने किया शुभारंभ, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत

Ghaziabad : थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शालीमार गार्डन एक्सटेंशन (1) बीट की पुलिस चौकी का उद्घाटन मंगलवार को ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिष पाटिल द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह, शालीमार गार्डन थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव, थाना क्षेत्र के सभी हल्का प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने शालीमार गार्डन पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शालीमार गार्डन के लोगों का पुलिस प्रति उत्साह देखकर अच्छा लगा। इसी का नतीजा है कि हम यहाँ पुलिस चौकी बना पाए। जनता के सहयोग से यहाँ अपराध कम हुआ है। आगे भी स्थानीय निवासियों का सहयोग ऐसे ही मिलता रहा तो अपराध और कम होगा। न्यू बीट पुलिस चौकी के शुरू होने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।

वहीं, इस दौरान एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने कहा कि यह नवनिर्मित पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्थानीय निवासियों को अब पुलिस सहायता के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस पुलिस चौकी के शुरू होने से पुलिस की पहुंच आम जनता तक आसान होगी और त्वरित कार्यवाही संभव होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से डिप्टी मेयर पर्वू सरदार सिंह भाटी, स्थानीय पार्षद रवि भाटी, भाजपा नेता कालीचरण पहलवान सहित क्षेत्र के सैकड़ों निवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें