
Muradnagar, Ghaziabad : नगर में मेरठ दिल्ली मार्ग स्थित काईट कॉलेज के गार्ड्स की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल। काईट कॉलेज की गाड़ी निकलवाने के चक्कर में ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की गई। नगर में काईट कॉलेज का कट आजकल जाम का बहुत बड़ा कारण बना हुआ है, रोज घंटो घंटो जाम में पब्लिक को फसना और जूझना पड़ता है और काईट के चौकीदार सड़क को दबंगता से रोक के रखते हैं।
हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि यह कट बंद होना चाहिए। बताते चलें कि इस मारपीट के कारण हाइवे पर काफी देर तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।