
- हत्या कर पति हो गया फरार, सोसाइटी में मच गया हड़कंप
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- हत्या आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
Ghaziabad : नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित अजनारा सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की तलाश शुरू कर दी गई है।
स्थानीय सोसाइटी के लोगों के अनुसार, 42 वर्षीय रूबी सहलावत पत्नी विकास सहलावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और घर से झगड़े की आवाजें आ रही थीं। कुछ देर बाद सुबह लगभग 8:30 बजे गोली की आवाज सुनी गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसाइटी में एक महिला के फ्लैट में गोली लगी शव होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा गया तो मृतका 42 वर्षीय रूबी सहलावत पत्नी विकास सहलावत पाई गई। आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की।
मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने के प्रयास में है।
यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना