
Banda : पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मरका थाना क्षेत्र के इंगुवा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक दीपक पुत्र मुन्ना ने शहर कोतवाली में सूचना दी कि सोमवार की रात वह रेलवे स्टेशन पर सवारी लेने गया था। तभी एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए और मवई गांव से सामान लाने को कहा। बाइक से उतरकर दो व्यक्ति उसके ई-रिक्शा में बैठ गए। मवई गांव स्थित तालाब के पास जब वह लघुशंका करने लगा, तभी तीनों उसका ई-रिक्शा लेकर भाग गए।
ई-रिक्शा चालक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टीमों का गठन किया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी। सूचना मिली कि मवई गांव स्थित आर्यन रेंजर ढाबा से पहले कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक और ई-रिक्शा के साथ खड़े हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए देहात कोतवाली क्षेत्र के डांड़िनपुरवा निवासी वीरेंद्र उर्फ चच्चा पुत्र गंगादीन, बिसंडा थाना क्षेत्र के घंसौर निवासी अशोक पुत्र लक्ष्मी, और बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव निवासी सिकंदर पुत्र मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से चोरी किया गया ई-रिक्शा और बाइक बरामद हुए। तलाशी के दौरान चोरी के रुपए और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। वीरेंद्र उर्फ चच्चा के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह, कृषि विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, गोकुलेश मिश्रा और कांस्टेबल ऋषभ सोनी शामिल रहे।
यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना