

बिहार की फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. मैथिली ठाकुर को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसी मौके पर राजद विधायक भरत बिन्द भी बीजेपी में शामिल हो गए.#WATCH | #BiharElection2025 से पहले, लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर पटना, बिहार में भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/U0q42cLqqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, बिहार में इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नए चेहरों के शामिल होने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. इसी क्रम में लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल हो गईं. ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.