
- घर से मिली भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं, मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : नगर में अवैध दवा कारोबार पर नकेल कसते हुए ड्रग विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी के नेतृत्व में टीम ने नगर के प्रमुख क्षेत्र में स्थित पीयूष मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और इसके बाद मेडिकल स्टोर स्वामी के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं।
ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि गोला क्षेत्र में कुछ मेडिकल संचालक नशीली दवाओं का अवैध भंडारण कर उनकी अवैध बिक्री कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पीयूष मेडिकल स्टोर और उसके स्वामी के आवास पर एक साथ छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान घर में रखे बक्सों, अलमारियों और विभिन्न कमरों से मादक और प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप मिली।
छापेमारी के दौरान कोतवाल अम्बर सिंह, नानक चौकी प्रभारी योगेश कुमार, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बरामद दवाओं को प्रशासन ने वाहन में लादकर कोतवाली भेजा, जहां उनका विवरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, बरामद दवाओं में कई ऐसी दवाएं शामिल हैं, जो बिना वैध लाइसेंस और चिकित्सीय अनुमति के रखी गई थीं। ड्रग विभाग ने मौके से नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु लैब भेजे हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के गंभीर उल्लंघन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। संबंधित मेडिकल स्टोर स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध दवा कारोबार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे कारोबारियों पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।












