
- सभी शिक्षकों को टीईटी से मुक्त किया जाए
लखनऊ/नई दिल्ली। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक शिक्षक भवन, जनकपुरी (दिल्ली) में सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23(1) और 23(2) में संशोधन की मांग को लेकर आगामी 24 नवम्बर 2025 को जंतर मंतर, नई दिल्ली में देशभर के शिक्षक धरना देंगे। मोर्चा की मांग है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों को टीईटी (TET) से मुक्त किया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक योगेश त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में लाखों शिक्षकों को अपनी बात रखने का अवसर नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर धरना देकर सरकार को इस अन्याय से अवगत कराया जाएगा। संयोजक बासवराज गोरिवर्कर ने कहा कि 20–25 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों की नौकरी टीईटी के नाम पर छीनी जा रही है, जो अन्यायपूर्ण है। बैठक में योगेश त्यागी, सुभाष चौहान, नरेश कौशिक, बासवराज गोरिवर्कर, कमलाकांत त्रिपाठी, उमाशंकर सिंह और विनय तिवारी सहित सभी राज्यों के शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।










