‘गिरफ्तारी के डर से IPS वाई पूरन ने किया सुसाइड..’, खुद को गोली मारने वाले ASI ने लगाए गंभीर आरोप, नोट में लिखा- भ्रष्टाचार किया था…

IPS Y. Puran Suicide : हरियाणा के रोहतक में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद उनके पास से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने हाल ही में खुदकुशी कर चुके आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संदीप कुमार का शव लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक मकान से बरामद हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी प्राप्त किया है, जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार का जिक्र किया है। अपने नोट में एएसआई ने बताया है कि पूरन कुमार ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की। उन्होंने अपने नोट में लिखा है कि आईपीएस अधिकारी ने अपने परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद से ही विभाग में हड़कंप मच गया था। उनके आत्महत्या के पीछे पारिवारिक और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों की चर्चा होने लगी थी। अब एएसआई संदीप कुमार की मौत और उनके आरोप इस मामले को और भी गंभीर बना गए हैं, जिससे विभाग में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : BJP Candidates List 2025 : भाजपा ने काट दिया 3 बड़े नेताओं का टिकट, जानिए किसको मिली जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें