
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने से आहत पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधूना क्षेत्राधिकारी पुनीत मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत ऐरवा टिकटा के मजरा नया पुरवा में अश्वनी शाक्य (28) पत्नी रजनी और तीन बच्चे ऋषभ, ऋतिक और काव्या के साथ रहता था। शादी काे 10 साल बीत चुके हैं। परिजनाें से पूछताछ में पता चला है कि शादी से पहले रजनी का अनाेज नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चलता था और करवा चाैथ से पहले रजनी अपनी बेटी काे लेकर उसके साथ भाग गई थी। इसके बाद उसने प्रेमी के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए और पति के मोबाइल पर भी भेजे। यहां तक की करवा चौथ के दिन भी उसने प्रेमी की मौजूदगी में पति को वीडियो कॉल की।
पत्नी की बेवफाई से पति अश्वनी मानसिक रूप से टूट गया था। वह सोमवार को गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के भंडारे में देर रात तक शामिल रहा। इसके बाद घर आया और थाेड़ी देर रुकने के बाद वह निकल गया। मंगलवार काे उसका शव ग्रामीणाें ने पानी की टंकी के पास नीम के पेड़ से लटका देखा ताे पुलिस और परिवार काे सूचित किया। पुलिस ने शव काे कब्जे में ले लिया।
सीओ ने बताया कि युवक की पत्नी उसे छाेड़कर प्रेमी संग चली गई थी। समाज में बदनामी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनाें की ओर से अगर काेई तहरीर मिलती है ताे आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।