Fatehabad : भाजपा नेता को धमकी देने वाला दूसरा आरोपी काबू, बंदूक बरामद

Fatehabad : भाजपा नेता भवानी सिंह को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालकर धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र खेमा राम निवासी ढाणी मीनिया खान, फतेहाबाद के रूप में हुई है। मंगलवार को थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि इस बारे पुलिस को शिकायत मिली थी कि महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा नेता भवानी सिंह को फेसबुक पर जॉली सुल्तान नामक व्यक्ति ने हथियार दिखाकर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी थी।

उक्त आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ने अपनी पोस्ट में हथियार के साथ तस्वीरें डालकर खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दी थी। इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 16 सितंबर को केस दर्ज किया था। इसी प्रकरण में पुलिस ने एक अन्य आरोपी सुरेश कुमार पुत्र खेमा राम निवासी ढाणी मीनिया खान, फतेहाबाद को काबू किया है।

आरोपी से एक 12 बोर बंदूक बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना

अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ कंफर्म किया रिश्ता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें