रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में नेत्र चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

Lucnow : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी गणेश दत्त नैथानी “ताऊ जी” की दान की हुई भूमि पर नेत्र चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट पांच बीघा भूमि पर चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे।

गणेश दत्त नैथानी लंबे समय तक उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय के प्रभारी रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन के लिए दे दिया। मौजूदा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि नैथानी ने अपनी पूरी भूमि, मकान बेचकर लखनऊ में पांच बीघा भूमि खरीदी थी। उन्होंने उस भूमि पर नेत्र चिकित्सालय बनाने की इच्छा जाहिर की थी। अब वह साकार होने जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें