Delhi : दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की बड़ी सफलता – सफेदी के दौरान घर से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

Delhi : दक्षिण-पश्चिम जिला की एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने मकान में सफेदी (व्हाइट वॉश) के दौरान मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। आरोपी की पहचान नासिर (उम्र 20 वर्ष), निवासी लक्ष्मीपुर बसंतपुर, जिला अररिया, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, जून 2025 में नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के घर से मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत थाना किशनगढ़ में दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर राम कुमार (इंचार्ज, एंटी बर्गलरी सेल) की निगरानी में एसआई बच्चू सिंह व उनकी टीम गठित की गई।

तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने आरोपी नासिर को 12 अक्टूबर 2025 को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह घरों में सफेदी का काम करता है और इसी दौरान नरेंद्र सिंह के घर से मोबाइल चोरी किया था।

गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और हाल ही में मजदूरी करने के लिए दिल्ली आया था। पुलिस ने आरोपी से बरामद मोबाइल फोन के साथ उसे थाना किशनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें