जोधपुर के खिलाडिय़ों ने मचाई धूम, स्ट्रोंग मैन ऑफ राजस्थान के साथ जीते 17 पदक

जोधपुर : 35वीं राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व इनक्लाईन बेंच प्रेस महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में हुआ जिसमें जोधपुर के खिलाडिय़ों ने अपना लोहा मनवाया और स्ट्रोंग मैन ऑफ राजस्थान के साथ ही कुल 17 पदक जीते।

इंटरनेशनल खिलाड़ी व संघ के कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने यह जानकारी दी। इसमें विजेता खिलाडिय़ों जिनमें सीनियर वर्ग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कमल किशोर, स्ट्रोंग मैन ऑफ राजस्थान व सीनियर वर्ग इनक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कुलदीप परिहार, स्ट्रोंग मैन ऑफ राजस्थान और मास्टर वर्ग इनक्लाईन बेंच प्रेस में परमानंद प्रजापत स्ट्रोंग मैन ऑफ राजस्थान बने ।

नरेश कुमार गोयल, कमल किशोर दो, कुलदीप परिहार, परमानंद प्रजापत, मानवेंद्र सिंह, रौनक सांखला, अरुण भाटी स्वर्ण पदक जीते। प्रवीण कुमार, रवि कुमार, कुलदीप परिहार, हेमंत खत्री, अरुण भाटी, भाकर राम, अयाज नागोरी, गिरीश सोनी रजक पदक जीते।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही राष्ट्रीय स्तरीय स्ट्रोंथ लिफ्टिंग व इनक्लाईन बेंच प्रेस पुरुष व महिला खिलाडिय़ों का चयन होगा, जो आगे सिक्किम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें