छठ पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर रेलवे की नजर, कार्रवाई के आदेश जारी

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से राजिंदर नगर तक जाती है। उसको लेकर के एक इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। इस संदर्भ में रेल सूत्रों के मुताबिक उपरोक्त वीडियो पुरानी हैं। ऐसे व्यक्ति की मंशा सिर्फ और सिर्फ लोगों में भ्रम फैलाने का है। भारी भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई गई है I जाँच पाया गया कि उक्त वीडियो नवंबर 2024 के बाद जनवरी 2025 में भी पोस्ट किया गया था।

जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ संयुक्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। व्यक्ति उपरोक्त ने अपने हैंडल पर पुराने वीडियो क्लिप को बार-बार पोस्ट कर यात्रियों में भ्रम व भय की स्थिति उत्पन्न कर न्यूसस पैदा कर रेलवे एक्ट की धाराओं में अपराध किया गया है। लिहाजा अभियुक्त पर रेलवे द्वारा एक्ट के तहत जाँच की जा रही है। इस मामले की एसआई राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पूरी तरीके से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें