
- एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई, किशोर न्याय बोर्ड महराजगंज को किया गया रवाना
Nichlaul, Maharajganj : पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे महिला शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस ने कार्रवाई की है। अभियान के तहत थाना ठूठीबारी की पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपित एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है।
प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्र ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को थाने पर एक लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। मामले को संज्ञान में लेते हुए वादी के आवेदन पर मु.अ.सं. 109/25 अंतर्गत धारा 65(1), 352, 351(3) भा.दं.सं. व धारा 5J(ii)/5(L)/6 पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र मिश्र, का. मृत्युंजय तिवारी, महिला का. विनीता यादव ने अभियोग से संबंधित बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसे माननीय किशोर न्याय बोर्ड, महराजगंज के लिए रवाना किया गया।