Basti : दीपावली से पूर्व पटाखा माफियाओं पर वार, 51 पेटी अवैध पटाखों की खेप

Parshurampur, Basti : दीपावली से पूर्व अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से गोला क्षेत्र के पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र के जगदीशपुर में छापेमारी कर 51 पेटी विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए हैं।

इस मामले में आरोपी लछिमन पुत्र झिनकान निवासी मिश्रौली, थाना परशुरामपुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है।
प्रभारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दीपावली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पटाखों के निर्माण व भंडारण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें