Maruti Victoris ने आते ही कर दिया कमाल! एक महीने में बिक गईं इतनी यूनिट्स, जानें कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सितंबर 2025 खास रहा क्योंकि Maruti Suzuki Victoris SUV लॉन्च होते ही चर्चा में आ गई। लॉन्च के पहले ही महीने में 4,261 ग्राहक इसे खरीद चुके हैं। इस नई मिडसाइज SUV ने Tata Harrier, Safari और Honda Elevate जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

कीमत और वेरिएंट

  • एक्स-शोरूम कीमत: ₹10.49 लाख – ₹19.99 लाख।
  • Grand Vitara की तुलना में करीब ₹50,000 सस्ती।
  • वेरिएंट्स: LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, ZXI+(O)।
  • पावरट्रेन विकल्प: पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, S-CNG।

इंटीरियर और फीचर्स

  • लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन।
  • 10.54-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम।
  • 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
  • वायरलेस चार्जिंग, Alexa ऑटो इंटीग्रेशन।
  • जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ।
  • वेंटिलेटेड सीट्स, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 360° HD कैमरा व्यू।

सेफ्टी और ADAS

  • भारत NCAP और ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग।
  • Maruti की पहली SUV Level-2 ADAS के साथ।
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ब्रेक होल्ड।
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑटो 360° कैमरा सिस्टम।

इंजन और माइलेज

  • 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल: 103 hp, 122 Nm, 5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक।
  • 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: 116 hp, 28 kmpl माइलेज।
  • S-CNG विकल्प भी उपलब्ध।

प्रतिस्पर्धा

  • Hyundai Creta को टक्कर देती है।
  • Creta का पेट्रोल वेरिएंट ₹11.11 लाख से शुरू, ऑटोमैटिक (IVT) वेरिएंट ₹15.99 लाख से।
  • Creta के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 7-स्पीड DCT के साथ ₹20.19 – ₹20.34 लाख।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें