
Bihar Election : बिहार में आज NDA के सभी प्रमुख दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक घोषणा करेंगे। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल सौंप दिया है। इसमें अनंत सिंह, उमेश कुशवाहा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, दामोदर राउत, रत्नेश सदा और संतोष निराला का नाम तय हो चुका है।
हालांकि, इन उम्मीदवारों की सूची को लेकर घमासान जारी है। खासतौर पर रत्नेश सदा का टिकट खतरे में बताया जा रहा है, क्योंकि उनकी सीट से चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया है। इंटरव्यू के दौरान रत्नेश सदा को रोते हुए देखा गया, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
रत्नेश सदा को नीतीश ने दिया सिंबल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें JDU के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ रत्नेश सदा को कागज सौंपते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ललन सर्राफ ने रत्नेश सदा को सहरसा जिले की सोनबरसा सीट से पार्टी का सिंबल दिया है। वहीं, यह सीट लेकर एनडीए में घमासान मचा हुआ है। पहले खबर आई थी कि यह सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के हिस्से में चली गई है, लेकिन अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है।
धरने पर बैठे गोपाल मंडल, बोले…
वहीं, गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री से मिलने आया हूँ और जब तक उन्हें यह भरोसा नहीं हो जाता कि मुझे टिकट मिलेगा, तब तक यहीं रहूंगा। मैं उनका भरोसा जीतकर ही मानूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वह विधानसभा चुनाव के लिए अपने टिकट को लेकर आश्वस्त हैं।
महागठबंधन पर भाजपा-जदयू का तंज
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने महागठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “हमारी सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है। अब केवल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। असली मुद्दा महागठबंधन का है, जहां सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिससे माहौल खराब हो रहा है। दिल्ली में बैठकों के बावजूद उनके बीच मतभेद स्पष्ट हैं, जो बताता है कि महागठबंधन को अपनी स्थिति पर विचार करना चाहिए।”
वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “वहां आपस में ही प्रतिस्पर्धा है और कुछ नेता अभी भी NDA की तरफ प्रयासरत हैं। NDA अपने पांच पांडवों के साथ मजबूती से आगे बढ़ेगा और बहुमत से सरकार बनाएगा। उनका दावा है कि महागठबंधन के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।”
यह भी पढ़े : देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति! नेपाल के बाद मेडागास्कर में युवाओं ने किया तख्तापलट, सड़कों पर फूटा GEN-Z का गुस्सा