
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या केस में निशाने पर आए राज्य के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया । सरकार ने यह आदेश सोमवार आधीरात करीब एक बजे जारी किया। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया का तबादला सरकार पहले ही कर चुकी है।
वाई पूरन कुमार की आईएएस अधिकारी पत्नी अमनीत पी कुमार और उनके विधायक साले अमित रतन कोटफत्ता समेत कई दलित संगठन पुलिस महानिदेशक व एसपी को गिरफ्तार और निलंबित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाली जन विश्वास-जन विकास रैली स्थगित हो गई है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को चंडीगढ़ वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिलने आ रहे हैं। इससे पहले सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया। अब वाई पूरन कुमार के पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार को लेकर परिवार के निर्णय पर सबकी निगाहें हैं। बदले हालातों में आज वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम हो सकता है।
यह भी पढ़े : जौनपुर : स्वदेशी मेले में युवा उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा















