
Jalaun : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ, उ०प्र० और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में त्योहारों पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद जालौन की टीम लगातार सक्रिय है।
दीपावली त्योहार के अवसर पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कालपी तहसील के तहसीलदार के नेतृत्व में कामधेनू डेयरी से पनीर, घी और क्रीम के नमूने संग्रहित किए। गब्बदे का हलवा की प्रतिष्ठान से हलवे के नमूने, फुल पावर मिष्ठान भंडार से गुझिया और मिठाई के नमूने, हाईवे राजमार्ग पर चमारी नाला के पास वैष्णवी ट्रेडिंग से केक मिक्स पाउडर के नमूने संग्रहित किए गए।
उरई फैक्ट्री एरिया में स्थित हरिओम मिल्क प्रोडक्ट्स से पेड़ा और बर्फी के नमूने, तथा दादी मिल्क प्रोडक्ट्स से बर्फी और स्वीट केक के नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। प्रतिष्ठानों में सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर सुधार नोटिस निर्गत किए गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य) जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत